Skip to main content

Posts

Showing posts from 2012
आयुर्वेद चिकित्सको के साथ नयिन्सफी हो रहा है    

jiwan

जीवन, आनंद का दूसरा रूप  है . क्योकि इसमे छुपा प्रभु का स्वरुप है देखा जाय तो केवल आप सोचने से अपने को दुखी या सुखी महसूस करते है . तो क्यों न हम अपने को सुखी महसूस करे , जैसा आप सोचते है भगवन आपको वैसा ही बनाने में जुट जाते है ,आखिर आप वही बनते है जैसा आप सोचते है . तो क्यों न हम अपनी सोच को  सही दिसा  की तरफ ले जाय ,तो निश्चित हम एक अछि दिसा में होंगे

chunawi sangram

जिधर देखिये उधर ही चुनाव की चर्चा है ,कोए कह रहा है भाजपा की सर्कार बनेगी तो कोई कह रहा है बसपा तो कोई सपा तो कोई कांग्रेश .लेकिन समझ में नहीं आ रहा की उत्तर प्रदेश में किसकी सर्कार बनेगी ,मै मतदातावो से यही कहूँगा  कि आप जब तक चुनाव नहीं हो जाता तब तक आप ही सर्कार है चुनाव बाद फिर जिसको चुनेंगे उसकी सर्कार होगी . 

thanda ka tarnaka

ठंडा ठंडा कुल लुल अरे भएया ठंडा में गरम थोरे लगेगा ,भारतीय क्रिकेट टीम दूसरा मैच भी हर गए ,मतलब भए लोग ऑस्टेलिया जाकर चूहा हो गए ,उनसे एक और कार्य के लिए बोला जाय की बिल में घुस जाय

bhajapa ki sthiti

का कहे भैया हमारे समझ में न आवत है की कहा से सुरु करे , तो चलिए भैया सुरु ही कर देते है .का कहे भैया अपनी भाजपा की भी वही स्थिति जो केंद्रसरकार की है वो भी चीरों को सरन  देती है और भाजपा भी यही कर रही है ,जो चोरो को लुटेरो को सरन दे रही है . पूर्व परिवार कल्याण मंत्री उत्तेर प्रदेश सर्कार बाबु सिंह कुशवाहा जी का केस ले लीजिये ,इनको भाजपा में सामिल किया       गया है .ये कुशवाहा जी पर  ५.४६ करोण  रुपये के घोटाले का आरोप है और कितने मामले यानि घोटाले में इनका हाथ होने की संभावना सीबीआई द्वारा जताया जा रहा है             कब sudharega desh

cricket ka girata star

भारतीय क्रिकेट टीम जिसमे दिगज दिगज प्लयेर  है उदहारण स्वरुप _राहुल द्रबीन,सचिन तेंदुलकर.  ऐसे ऐसे दिगज जो बिस्व प्रसिद्ध है , इनके रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम प्रथम टेस्ट बुरी तरह हारी और लग raha है की दूसरी टेस्ट भी हारेगी ,जितने दिगज खिलारी है वो पहले ही ऑस्ट्रेलिया गए थे ताकि पहले से वह के पिचों का अध्ययन कर सके लेकिन सभ ब्यर्थ जा raha है सारी रणनीति  फेल होती दिख रही है. हम लोग भगवन से प्रार्थना करे की indean टीम संभल   जाय   और कुछ आछा कर के भारत लौटे .

petrol ka dam

पेट्रोल का दाम लग रहा है की फिर बंरेगा बस उप चुनाव हो जाने की देर है कांग्रेस सरकार अपना बोट कटना नहीं देना चाहती , इसलिए वो अभी पेट्रोल का दाम नहीं बढ़ा रही है