Skip to main content

" आशा - पिशाचिनी " { १ } : by सर्वज्ञ शङ्करेन्द्र

" आशा - पिशाचिनी " { १ } :


 !! श्रीअनन्तानन्देन्द्र गुरुवे नमः !!

                                                       " आशा - पिशाचिनी " { १ } :

नारायण ! चित्त की एकाग्रता जिन कारणों से नहीं होपाती , उन कारणों को जब तक दूरनहीं किया जाये तब तक तत्त्व का अनुभव संभव नहीं । शिक्षा तो वह होती है जोव्यवहार में आवे , अनुभव में आजाये । जो शिक्षा व्यवहार और अनुभव में आये ही नहीं वह शिक्षा किस काम की । चित्तकी अनेकाग्रता ज्ञान को भले प्रकार से समझने नहीं देती और जब समझ ही ठीक नहीं होगीतो फिर क्रिया ठीक हो ही नहीं सकती । अनेकाग्रता को हटाया कैसे  जाये?
भगवान् भाष्यकार आचार्य श्रीशङ्करभगवत्पाद् इतनी सब चीजों को संग्रह करतेहुए अनुग्रह करते हैं :

" आशांछिन्धि विषोपमेषु विषयेष्वेषैव मृत्योः सृतिः
त्यक्त्वा जातिकुलाश्रमेष्वभिमतिं मुञ्चातिदूरात् क्रियाः ।
देहादावसति त्यजात्मधिषणां प्रज्ञां कुरुष्वात्मनि
त्वं द्रष्टास्यमलोसि निर्द्वयपरब्रह्मासि यद् वस्तुतः ॥ "

भाष्यकार भगवान् आचार्य श्रीशङ्करभगवत्पाद् जी अनुग्रह करते हुए सबसे पहलासाधन बताते हैं कि सबसे बड़ी जो विमारी है - " आशा " उसके टुकड़े - टुकड़े कर दो । " आशां छिन्धि " ।
नारायण ! लौकिक व्यवहार में " आशा " को एक बड़ी अच्छी चीज़ माना जाता है , लेकिन विवेकी जानता है कि वस्तुतः " आशा" कोई अच्छी चीज़ नहीं है । " आशा" का नाश ही एक अच्छी चीज़है । शास्त्रकार कहते हैं :

" आशांहि परमं दुःखं नैराश्यं परमं सुखम्" ।

" आशा " महान् दुःखों की जननी है । फिर संसार केव्यवहारों में " आशा " कोमहत्त्व क्यों ? संसार के सब पदार्थों के अनुभव में जो आप -हम चाहते हैं वह मिलेगा नहीं । संसार के जितने पदार्थ हैं उनकी तरफ जिस कारण से हम- आप प्रवृत्त होते हैं , जिस इच्छा से उनकी तरफ चलकर गये वह  कभीपूरी होगी ही नहीं । और जब - जब पूरी नहीं होगी तब - तब यदि हम विवेकी हैं तो उसचीज़ को छोड़ देंगे । लेकिन यदि हमने आशा को मन में बाँध रखा है तो हम बार - बारजाकर आथा फोड़ेंगे ! संसारी लोग चाहते नहीं कि हम में विवेक का उदय हो। जब विवेकउदय नहीं होगा तभी हम संसार के धन्धे में बार - बार माथा पटकेंगे । यह जो हम मेंविवेक को उदय न होने देने वाली शक्ति है वह कौन है ? " आशा " ही है ।
हमारेपास पचास रुपये है , हम सोचते हैं कि सौ रुपये मिलेंगे तोसुख होगा । जब सौ रुपये मिल जाते हैं , तो विवेकी झट हिसाबकरके देखता है कि जिस प्रकार से रुपये पचास की बजाये सौ अर्थात् दुगुने हो गये ,उस प्रकार से सुख भी दूना हुआ कि नहीं ? जितनाहमारा रातभर का , दिनभर का सुख है , उसेदेखता है कि दूना हुआ कि नहीं । जहाँ उसको पता लगा कि दूना नहीं हुआ वहीं विवेकीने समझ लिया कि अधिक धन से सुख नहीं । " आशा" को जो मन में बाँध रखा है वह क्या करेगा ? सौ रुपये में तो नहीं , अब हजार हो जायें , तो सुख मिलेगा । जब हजार मिल गये तो आशा करता है कि दस हजार हो जाये तोसुख मिलेगा । और इसी आशा से बार - बार सोचता है कि " अबकीबार  सुख होगा , अब की बार सुख होगा " लेकिनसुख प्रतीत कहीं भी होने वाला नहीं ; चाहे कितना भी धन इकट्ठा कर ले हाथ कुछ भी नहीं लगना है । विवेकी आशा केदुःख को समझ जाता है इसलिए आशा नहीं कर पाता ।
मामूली सा पेट खराब हो गया , तबियत ठीकनहीं , तो कभी इस डॉक्टर के दवाई लेता है, कभी उस डॉक्टर से दवाई लेता है , पेट के विशेषज्ञ डॉक्टर से दवाई लेता है । जो परहेजजिसने बताया वह भी कर लिया । इतना सब किया फिर पता रगा कि फलाँ वैद्य की दवाई पेट - दर्द के लिए बड़ी लाभकारी सिद्ध होती है , तो वह भी कर ली । लेकिन कुछ भी फायदा नहीं हुआ । वहविवेकी नहीं कहा जा सकता। विवेकी होता तो एक या दो कुशल डॉक्टरों से अथवा वैद्योंसे ही दवाई लेता , अपना इलाज करवाता और अगर वह रोग फिर भी ठीकनहीं होता तो निश्चय कर लेता कि" अब यह मेरा रोग ठीक नहींहो सकता । इसके साथ ही जीवन बिताना है । " ऐसानिश्चय मन में कर लेता और इधर - उधर बेकार टक्करेँ न मारता ।
इसीप्रकार एक पुत्र बड़ा हुआ - मेरी आज्ञा के अनुरूप नहीं चला , मेरीइच्छाओं को पूर्ण नहीं किया। विवेकी समझ लेता है कि पुत्र की अभिलाषा करना बेकारहै । लेकिन अविवेकी क्या करता  है ? सोचता है कि बड़ा पुत्र तो अनुकूल नहीं बना , अब आशा बाँधता है कि मझला पुत्र ही ठीक होगा ! वह मेरीआज्ञा का पालन करेगा । अब मँझला भी स्वतन्त्र हो गया तब सोचता है कि सबसे छोटापुत्र बड़ा अच्छा है , मेरे कहनेके अनुसार चलेगा । लेकिन वह भी आज्ञाकारी नहीं निकलता । बाद में फिर सोचते हैं किइस जगत् में कुछ नहीं - वैराग्य ले लेना चाहिए ! आशा के कारण विवेक से जो वैराग्यउत्पन्न होना चाहिए वह नहीं होता । विवेक के बिना पदार्थों का स्वरूप समझ में नहींआयेगा । जब तक यह " आशा -पिशाचिनी " पीछे लगी रहेगीतब तक सत्यता का ज्ञान नहीं हो सकता । " भगवान् भाष्यकार आचार्य सर्वज्ञ शङ्करभगवत्पाद् जी" कहते हैं कि " आशा को काटो , इसके टुकड़े - टुकड़े कर दो " ।
नारायण! कोई पूछ सकता है कि " परमात्मा की प्राप्ति होगी" यह भी तो आशा है ? अतः आचार्य नेस्पष्ट " विषयेषु " कर दिया ;जब आप परमात्मा को पाओगे तब आपकी इच्छा पूर्ण होगी , लेकिन विषयों का स्वभाव है आपकी इच्छाओं को पूर्ण न होने देना जबकि ईश्वरका स्वभाव है आपकी इच्छाओं को पूर्ण कर देना । इसलिये विषयों में अनादि काल से हमसब लगे हैं लेकिन आज तक "  कृतकृत्यता " का बोध नहीं हुआ । दूसरी तरफ जहाँ आत्मानुभव हुआ वहाकृतकृत्यता का बोध स्पष्ट हो जाता है । अमृतत्व प्राप्त कर लेने के बाद फिर किसीभी चीज़ को कभी भी पाने की इच्छा नहीं रह जाती । असल में कोई ऐसी चीज़ रह नहीं जातीहै जो प्राप्त न कर ली हो ! उस अमृतत्व को पा लेने के बाद सब चीजों की प्राप्ति होजाती है , बाकी कुछ भी चीज़ रहनहीं जाती । अतः ऐसा कभी नहीं लगता है कि अमुक चीज़ को प्राप्त करना चाहिए ।
नारायण! परमेश्वर की आशा , आत्म - प्राप्ति की आशा , यह वास्तविक आशा है । खासकर यह इसलिए समझें कि विदेशी लोगों ने कई बारभारतीय दर्शनों पर , विशेषकर वेदान्तशास्त्र पर यह दोष लगायाकि यह कुछ आशा नहीं देता , जबकि यही वस्तुतः आशावादी दर्शनहै ; आशावादी नहीं दृढ़ आशावादी है ! यह इसलिये सम्भव है किसंसार की ओर आशा रखना - इसे हम छुड़ाते हैं और परमात्मभावपाने की आशा करना सिखाते हैं । किन्तु विदेशी लोग इह लोक छोड़कर कुछ समझ ही नहींपाते । इह लोक को छोड़कर कयोंकि वे कुछ नहीं समझ पाते इसलिए उनकी भावनाएँ भीनिराशावादी हैं । एक बार एक ईसाई पादरी अफ्रीका में गये हुए थे । वहाँ अफ्रीकीलोगों को सुना रहा था  कि " जब द्वितीय महायुद्ध हृ तो इतने आदमी मरे कि लाशों परलाशें पड़ते हुए मानो पहाड़ बन गये ! " अफ्रीका में लोग नरमांस भक्षी होते हैं । उन्होंने उससे पूछा कि" फिर तुम कितने दिनों तक नरमांसखाते रहे ? " पादरी अबचौंका और कहने लगा कि " हमनरमांस खाते ही नहीं हैं । " अफ्रीकीलोगों ने कहा " अरे ! जबखाते ही नहीं हो तो मारते क्यों हो ? " उन्हें यह नहीं समझ आया कि खाने से अतिरिक्त भी कोईप्रयोजन मनुष्य को मारने का हो सकता है । ठीक यही हाल विदेशियों का है । उन्हेंआत्म - तत्त्व के विषय में कोई ज्ञान नहीं है अतः अनित्य विषयों को जब हम बेकारबताते हैं तब वे समझते हैं कि हम कह रहे हैं कि सब बेकार है । इसलिए आचार्य शङ्करस्पष्ट कर दिया कि " आशा" अर्थात् विषयों की आशा के टुकड़े- टुकड़े कर दो ।
नारायण! जैसे विष का प्रयोग करने से आदमी मरता है वैसे ही मनुष्य इस आशा रूपी विष का पानकरने से मरता है अर्थात् वही मृत्यु का रास्ता है । जब - जब हम विषयों का संग करतेहैं , उनकी आशा करते हैं , तब - तब मनमें उसका संकल्प बनता है । जहाँ संकल्प बना तदनुकूल ही फिर उसमें " कामना " पैदा होगी - " ध्यायतो विषयान्  पुंसः सङ्गस्तेषूपजायते । सङ्गात् सञ्जायतेकामः।"
कामना होगी तो उसकी पूर्ति में जो विघ्न डालेगा उसके प्रति " क्रोध" होगा । क्रोध के अन्दरविवेक नहीं रहेगा । जब विवेक नहीं रहेगा तब " मैंकौन हूँ " ," क्या हूँ " किसी चीज़ का ख्याल नहीं रहेगा । विषय प्रयोग करने केलिये हैं उनकी आशा करने के लिए नहीं है । प्रारब्धानुसार जो विषय सामने आयें उनसेसुख या दुःख नाम के पदार्थों की आशा न किया जाये । सारे संसाय के अन्दर यह आशा हीकठिनाई पैदा करती है ।
हमारेपास सौ साड़ियाँ हैं , लेकिन पहनने को तो उसमें से चार हीचाहिए , बाकी साड़ियाँ क्या करनी हैं ? आशाहै कि कभी काम आयेगी । इसी प्रकार धनादि सब चीज़ों को समझ लें । जिसकी कोई उपयोगितासामने नहीं है , उस पदार्थ को भी हम दूसरों को बाँट नहींसकते क्योंकि आशा है कि " शायद जरूरत पड़ ही जाये" । अपने सामान के प्रति भी यह आशा और जन्म - मरण के प्रति भीयही आशा ; इसलिये कभी समझ आ भी जाये कि अनादि काल से असंख्यजन्मों में दुनिया देख ली , कोई आनन्द , शान्ति नहीं मिली तो अब इस जन्म को परमात्मप्राप्ति के लिये लगावें ;तो झट आशा सामने आ जाती है " शायद इसजन्म में  ही संसार हमें सुख देगा ! " जहाँ इस बात को समझ लिया कि सुख - दुःख कोदेने वाला प्रारब्ध है वहाँ फिर यह आशा नाम की चीज़ रह नहीं सकती। तात्पर्य हुआ किपदार्थ प्रयोग के लिये हुआ करते हैं , आशा के द्वारा उनको संचित या इकट्ठा करना ठीक नहीं । व्यक्ति का ही नहींसारे समाज की मृत्यु का कारण क्या है ? आशा ।
जैसे - जैसे आशा का परित्याग करेंगे वैसे - वैसे चित्त एकाग्र हो पायेगा , परमात्मा में लग पायेगा ।
नारायण ! आप सभी" मित्रगण " सत्संगी हैं - ध्यान करते समय क्या है जो चित्त कोविचलित करती है ? आशा है मन में । जिस - जिस चीज़ की आशायें हैवे बिघ्न डालती हैं ध्यान के समय । चित्त की एकाग्रता के लिये आशा को हटाना बहुतजरूरी है । आशा कैसे कटेगी ?विवेक से । भोग काल में विवेक करनाहै ।

" विषयेन्द्रियसम्बन्धःसामान्यः सर्वदेहिनाम् ।
योगिनान्तु विशेषोऽयं सम्बन्धे सावधानता ॥ "
सावशेष ,,.,.
श्री नारायण हरिः ।

Comments

Popular posts from this blog

गायत्री मन्त्र का अर्थ

गायत्री मन्त्र का अर्थ ॐ भूर्भुवः स्वः " तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् " । =========================================== जप के पूर्ण फल को या इष्ट की असीम कृपा का भाजन बनने के लिए और जप के समय मन को अनेक कल्पनाओं से विरत करने का साधन मन्त्रार्थ चिन्तन है । इस परम शक्तिशाली गायत्री मन्त्र का अर्थ मैने अनेक लोगों के दूवारा लिखा देखा है । और उन पर व्यंगबाणों की बौछार भी । जो आप सब मनीषी इससे पूर्व पोस्ट में देख चुके हैं । इस मन्त्र का " तत् " और "यो " तथा " भर्गो " शब्द विद्वत्कल्पों की जिज्ञासा के विषय बने रहे । आलोचकों का मुहतोड़ उत्तर दिया जा चुका है । उससे जिज्ञासुओं की जिज्ञासा का शमन भी हुआ होगा । पर कुछ अनभिज्ञों ने तो "भर्गो " की जगह " भर्गं " करने का दुस्साहस भी किया ; क्योंकि " भर्गं " उन्हे द्वितीया विभक्ति का रूप लगा और " भर्गो " प्रथमान्त पद । पहले हम भर्ग शब्द पर चर्चा करते हैं --- भर्ग शब्द हमारे सामने हिन्दी रूप में उपस्थित होता है और जब उसका संस्कृत रूप में...

* : जनक - याज्ञावल्क्य संवाद : * ~~~ { १० } ~~~

!! श्री गुरुभ्यो नमः !! █░░░░░░░░░░░░░░░░░░░█ * : जनक - याज्ञावल्क्य संवाद : * ~~~ { १० } ~~~ █░░░░░░░░░░░░░░░░░░░█ नारायण ! गुरदेव भगवान् अपने प्रिय शिष्य को कहते हैं कि " हे सौम्य ! " महर्षि याज्ञवल्क्य मिथिला नरेश को समझाते हुए कहते हैं – हे राजन् ! जीव - ब्रह्म के अभेद का अज्ञान मिटाने वाले " मैं ब्रह्म हूँ " इत्यादि श्रुति में आये महावाक्यों के बारे में भ्रान्तजनों को शंका बनी रहती है कि वे प्रमोत्पादक नहीं क्योंकि वे लोग आत्मा में परिच्छिन्नता का अनुभव करने से मानते हैं कि जीव - ब्रह्म का अभेद हो नहीं सकता । वे लोग जब स्वप्न का विचार करते हैं तो वह शंका मिट जाने से उक्त वाक्य प्रमाणकृत्य करने में समर्थ हो जाते हैं क्योंकि जगत् के जन्मादि के प्रति कारण - होना - यह जो ब्रह्म का लक्षण है वह आत्मा में भी है , यह बात सपने में व्यक्त होती है । असमर्थता आदि से शोकयोग्य हुए भी जीव अपनी माया द्वारा स्वयं से नानाविध प्रपञ्च वैसे ही उत्पन्न कर लेते हैं जैसे ब्रह्म मायाशबल हो संसार बनाता है । स्वाप्न प्रपञ्च को जीव अपने में ही स्थापित रखते हैं तथा उस संसार के महेश...

अथ निदिध्यासनम्

<<अथ निदिध्यासनम् >> नारायण ! “ निदिध्यासन ” का मतलब क्या है ? बहुत से लोग इसका मतलब ले लेते हैं कि आँख मीँचकरबैठने को ही निदिध्यासन कहा जाता है । " वार्तिककार भगवान् श्रीआचार्य सुरेश्वर" कहते हैं : " निदिध्यासस्वेतिशब्दात् सर्वत्यागफलं जगौ । न ह्यन्यचिन्तामत्यक्त्वा निधिध्यासितुमर्हति ॥ " आचार्यने यहाँ यह नहीं कहा है कि " मेरी बात सुनने के बाद निदिध्यासन करो " । वेदान्त शास्त्र में मनन , निदिध्यासन सहकृत श्रवण को ज्ञान के प्रति साक्षात् साधन कहा है । श्रवणकरने के लिए निदिध्यासन करें । महर्षि याज्ञवल्क्य ने कहा " आओ बैठो , निदिध्यासन करो । मैं व्याख्यान करूँगातुम निदिध्यासन करो । " सब चीज़ों के त्याग का फल हीआचार्य ने निदिध्यासन कहा है । उस निदिध्यासन का स्वरूप क्या है ? जो निरन्तर गुरु के मुख से सुना जा रहा है , उसका निरन्तर विचार । " अन्तर " काअर्थ होता है - बीच बीच में जगह छोड़ना । " निरन्तर" का अर्थ होता है बीच बीच में जगह न छोड़ना । जिस व्यक्ति कोकिसी कर्म की चिन्ता है वह निदिध्यासन नहीं कर स...