Skip to main content

❀ याज्ञवल्क्य महामुनि ❀ ═════ 22 ═════

∬ श्री महादेवेन्द्र गुरुभ्यो नमः ∬
█░░░░░░░░░░░░░█
❀ याज्ञवल्क्य महामुनि ❀
═════ 22 ═════
█░░░░░░░░░░░░░█
नारायण ! भगवती श्रुति माता ने परम कारण को न केवल विज्ञान और आनन्द कहा वरन् " ब्रह्म " भी कहा । विज्ञान - आनन्द रूप यह आत्मा " ब्रह्म " शब्द से इसलिये कहा गया ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सारा ही जडवर्ग अध्यस्त है । ब्रह्म का अर्थ है देश - काल - वस्तु की सीमाओं से रहित । जड सत्य हो तो आत्मा वस्तु से परिच्छिन्न ही रहेगा क्योंकि आत्मा जडभिन्न ही होगा । जब आत्मा को ब्रह्म कह दिया तो निश्चित हो गया कि उसे सीमित करने वाल कोई देश - काल - वस्तु सम्भव नहीं । शरीरपरिच्छन्न आकाश एक ही है लेकिन नाक - कान आदि के कारण नासिकाकाश , कर्णविवराकाश आदि भेद कल्पित हो जाता है । ऐसे ही एक ब्रह्म में ही अज्ञानादि की यह सुदृढ कल्पना सर्वजनप्रसिद्ध है । मायावी आसमान में मायिक शरीर दिखा देता है और उस असत्य शरीर के कारण मायावी में सद्वितीयता का व्यवहार होता है - " यह मायावी नीचे खड़ा है , जो आसमान में दीख रहा है वह दूसरा है ! " इत्यादि । मायादेह से आकाश में भी परिच्छेद - व्यवहार हो जाता है - " उसके सामने की जगह में , पीछे की जगह में " इत्यादि । ये सभी भेद सर्वथा असत्य हैं क्योंकि जिस उपाधि के निमित्त से हैं वह मायिक देह भी असत्य है । ऐसे ही अज्ञानादि उपाधियाँ भी कल्पित हैं तो उनसे सम्भव होने वाला भेद असत्य है इसमें कहना ही क्या ! इस प्रकार एक होने से सजातीयभेद - सहित, अद्वितीय होने से विजातीयभेदसहित और एकरस होने से स्वगतभेदरहित आत्मा ही जगत्कारण है ।
नारायण ! विज्ञान - आनन्दैकरस रूप से निरूपित ब्रह्म जगत का कारण नहीं है फिर भी मायारूप उपाधि से वही सर्वज्ञ - सर्वशक्ति होकर जगत्कारण हो जाता है । यह तात्पर्य स्पष्ट करने के लिये ही यहाँ श्रुति ने कहा कि धनदान में संलग्न लोगों से सम्बद्ध कर्मों के फललाभ के लिये जो प्रतिभू - तुल्य है { जमानतदाता की तरह है , जिस पर भरोसा कर ही लोग कालान्तर में फल पाने की आशा से कर्म करते हैं } वही शरीरादि जगत् का कारण है । शुद्ध ब्रह्म कर्मफलदाता नहीं , मायोपाधिक ही फलदाता है ।
नारायण ! यद्यपि शुद्ध चेतन फलप्रद जगत्कारण हो नहीं सकता तथापि श्रुति ने विज्ञानानन्दरूप ब्रह्म को ही बलप्रदादि कह दिया है । इसमें यह अभिसन्धि है : मायाशबल को कारण कहने पर माया भी कारणकोटि में आ जाती है किन्तु माया जड होने से चेतन सत्ता के बिना अपना ही धारण नहीं सकती तो प्रपञ्च का निर्वाह क्या करेगी ! आवचरणशील जड अज्ञानरूप माया जडहेतु हो यह संगत नहीं - ऐसा समझकर श्रुति ने केवल ब्रह्म को ही " परायण " अर्थात् परम अवलम्बन कहा है क्योंकि वही अधिष्ठान है जिसके सहारे सभी अवस्थित है । शुद्ध परमात्मा केवल माया का ही अधिष्ठान होने से परायण हो इतना ही नहीं वरन् मुक्त का भी परायण है । जिस विद्वान् के लिये श्रुति ने " तिष्ठमानस्य तद्विदः " द्वारा कहा है कि ब्रह्मचर्य आदि साधनों से सम्पन्न जो अधिकारी " मैं ब्रह्म हूँ " इस तरह अपने पर से आवरण हटा कर बाध की अवधिरूप से रहता है और " ब्रह्म मैं हूँ " इस निश्चय वाला होता है , उस विद्वान् का परायण - परम अधिष्ठान - भी वही ब्रह्म है जो विज्ञानानन्दरूप है ।
इस प्रकार " इसे कौन पैदा करता है ? " यों प्रातःस्मरणीय महामुनि याज्ञवल्क्य ने जिस उपस्थित ब्राह्मणों से परमात्मविषयक प्रश्न किया , वे द्विज उस विज्ञान - आनन्दरूप परमेश्वर को नहीं जानते थे जो मायोपाधिवश कर्मफलदाता है और निरुपाधिक रूप से ब्रह्मवेत्ता का निज स्वरूप है । महामुनि याज्ञवल्क्य के प्रश्न का " विज्ञानमानन्दं ब्रह्म " इत्यादि उत्तर विदेहवासी जनक - सभा में उद्घोषित नहीं हुआ था । यह तो केवल कृपामात्र से प्रेरित भगवान् वेद के वाक्य से हम जैसे अधिकारियों ने सुना - समझा है । { यद्यपि यहाँ आये सभी वाक्य वेद भगवान् के हैं तथापि जो वाक्य किसी व्यक्तिविशेष जैसे याज्ञवल्क्य , उद्दालक आरुणि , शाकल्य विदग्ध आदि द्वारा कहे गये रूप से नहीं उल्लिखित हैं उन्हें स्वयं वेद का वाक्य है ऐसा व्यवहार हो जाता है , जैसे नाटक में कुछ वचन पात्रों के और कुछ नाटककार के हैं ऐसा व्यवहार होता है जबकि पात्रवचन भी मूल नाटककार के ही होते हैं , वेसे प्रकृत में भी समझ सकते हैं । } ।
नारायण ! शिष्य को औपनिषद् उपाख्यान सुनाने वाले श्रीगुरु इस कथा का उपसंहार करते हैं : " याज्ञवल्क्य , जिनका उपनाम " वाजसनेयक " था और जिन्होंने साक्षात् भगवान् सूर्य से शिक्षा ग्रहण की थी वे बुद्धिमानों में अग्रगण्य निश्चित हुए यह इस प्रसंग में स्पष्ट है । विदेहवासी जनक द्वारा गायों की घोषणा और मुनि द्वारा उन्हें आश्रम की ओर भेज देना तो एक बहाना था , वस्तुतः तो महर्षि याज्ञवल्क्य की ब्रह्मनिष्ठा के प्रदर्शन द्वारा परमात्मविज्ञान की महत्ता का ख्यापन अभीष्ट था । तथापि पृथ्वी भर से आये विद्वान् ब्रह्मवेत्ताओं पर महामुनि याज्ञवल्क्य ने विजय तो प्राप्त कर ही ली । इतना ही नहीं , ब्रह्मज्ञों से द्वेष करने वाले " विदग्ध शाकल्य " को याज्ञवल्क्य की वाणी में स्थित हो आदित्य ने भस्मावशेष भी कर दिया । { इसमें दोनों बतातें बतायीं कि ब्रह्मविद्वरिष्ठता पाने का प्रयास करते रहना चाहिये और ब्रह्मवेत्ताओं से कभी थोड़ा भी द्वेष नहीं करना चाहिये । } मिथिलानरेश जनक सभा में अनिर्णीत विषय के प्रति सश्रद्ध जिज्ञासु हो गया , अतः महामुनि याज्ञवल्क्य ने ब्राह्मणों से जो पूछा था उसका उत्तर जैसा " भगवान् आदित्य " से उन्होंने समझा समझा था वैसा " राजा जनक " को विस्तार से समझाया । " इति शम् ।
सूचना : उपनिषद् में जनक याज्ञवल्क्य का सत्संग - संवाद विस्तृत रूप से प्रकाशित है । अगले सत्संग में हम " याज्ञवल्क्यजनकसंवाद " का निरुपण करेंगे । शुभ हो । मङ्गल हो।
नारायण स्मृतिः

Comments

Popular posts from this blog

गायत्री मन्त्र का अर्थ

गायत्री मन्त्र का अर्थ ॐ भूर्भुवः स्वः " तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् " । =========================================== जप के पूर्ण फल को या इष्ट की असीम कृपा का भाजन बनने के लिए और जप के समय मन को अनेक कल्पनाओं से विरत करने का साधन मन्त्रार्थ चिन्तन है । इस परम शक्तिशाली गायत्री मन्त्र का अर्थ मैने अनेक लोगों के दूवारा लिखा देखा है । और उन पर व्यंगबाणों की बौछार भी । जो आप सब मनीषी इससे पूर्व पोस्ट में देख चुके हैं । इस मन्त्र का " तत् " और "यो " तथा " भर्गो " शब्द विद्वत्कल्पों की जिज्ञासा के विषय बने रहे । आलोचकों का मुहतोड़ उत्तर दिया जा चुका है । उससे जिज्ञासुओं की जिज्ञासा का शमन भी हुआ होगा । पर कुछ अनभिज्ञों ने तो "भर्गो " की जगह " भर्गं " करने का दुस्साहस भी किया ; क्योंकि " भर्गं " उन्हे द्वितीया विभक्ति का रूप लगा और " भर्गो " प्रथमान्त पद । पहले हम भर्ग शब्द पर चर्चा करते हैं --- भर्ग शब्द हमारे सामने हिन्दी रूप में उपस्थित होता है और जब उसका संस्कृत रूप में...

* : जनक - याज्ञावल्क्य संवाद : * ~~~ { १० } ~~~

!! श्री गुरुभ्यो नमः !! █░░░░░░░░░░░░░░░░░░░█ * : जनक - याज्ञावल्क्य संवाद : * ~~~ { १० } ~~~ █░░░░░░░░░░░░░░░░░░░█ नारायण ! गुरदेव भगवान् अपने प्रिय शिष्य को कहते हैं कि " हे सौम्य ! " महर्षि याज्ञवल्क्य मिथिला नरेश को समझाते हुए कहते हैं – हे राजन् ! जीव - ब्रह्म के अभेद का अज्ञान मिटाने वाले " मैं ब्रह्म हूँ " इत्यादि श्रुति में आये महावाक्यों के बारे में भ्रान्तजनों को शंका बनी रहती है कि वे प्रमोत्पादक नहीं क्योंकि वे लोग आत्मा में परिच्छिन्नता का अनुभव करने से मानते हैं कि जीव - ब्रह्म का अभेद हो नहीं सकता । वे लोग जब स्वप्न का विचार करते हैं तो वह शंका मिट जाने से उक्त वाक्य प्रमाणकृत्य करने में समर्थ हो जाते हैं क्योंकि जगत् के जन्मादि के प्रति कारण - होना - यह जो ब्रह्म का लक्षण है वह आत्मा में भी है , यह बात सपने में व्यक्त होती है । असमर्थता आदि से शोकयोग्य हुए भी जीव अपनी माया द्वारा स्वयं से नानाविध प्रपञ्च वैसे ही उत्पन्न कर लेते हैं जैसे ब्रह्म मायाशबल हो संसार बनाता है । स्वाप्न प्रपञ्च को जीव अपने में ही स्थापित रखते हैं तथा उस संसार के महेश...

अथ निदिध्यासनम्

<<अथ निदिध्यासनम् >> नारायण ! “ निदिध्यासन ” का मतलब क्या है ? बहुत से लोग इसका मतलब ले लेते हैं कि आँख मीँचकरबैठने को ही निदिध्यासन कहा जाता है । " वार्तिककार भगवान् श्रीआचार्य सुरेश्वर" कहते हैं : " निदिध्यासस्वेतिशब्दात् सर्वत्यागफलं जगौ । न ह्यन्यचिन्तामत्यक्त्वा निधिध्यासितुमर्हति ॥ " आचार्यने यहाँ यह नहीं कहा है कि " मेरी बात सुनने के बाद निदिध्यासन करो " । वेदान्त शास्त्र में मनन , निदिध्यासन सहकृत श्रवण को ज्ञान के प्रति साक्षात् साधन कहा है । श्रवणकरने के लिए निदिध्यासन करें । महर्षि याज्ञवल्क्य ने कहा " आओ बैठो , निदिध्यासन करो । मैं व्याख्यान करूँगातुम निदिध्यासन करो । " सब चीज़ों के त्याग का फल हीआचार्य ने निदिध्यासन कहा है । उस निदिध्यासन का स्वरूप क्या है ? जो निरन्तर गुरु के मुख से सुना जा रहा है , उसका निरन्तर विचार । " अन्तर " काअर्थ होता है - बीच बीच में जगह छोड़ना । " निरन्तर" का अर्थ होता है बीच बीच में जगह न छोड़ना । जिस व्यक्ति कोकिसी कर्म की चिन्ता है वह निदिध्यासन नहीं कर स...