Skip to main content
!! श्री गुरुभ्यो नमः !!
█░░░░░░░░░░░░░░░░░░░█
* : जनक - याज्ञावल्क्य संवाद : *
~~~ { ५ } ~~~
█░░░░░░░░░░░░░░░░░░░█
नारायण ! महर्षि याज्ञवल्क्य राजा जनक को सम्बोधित करते हुए कहते हैं कि " हे राजन्।" ध्यान पूर्वक सुनो - आत्मा से भिन्न जो कुछ भी है वह सभी स्वभावतः विषय ही है अतः उसे भासक आत्मा की जरूरत रहती है । अपने भासक को वह अनात्म - पदार्थ भासित करे यह सम्भव नहीं । " प्रभा " और " अप्रमा " के कारण , प्रमा उसका विषय और फल , अप्रमा तथा उसके विषय व फल - ये सभी अपनी सिद्धि के लिये प्रमातृत्वोपलिक्षत साक्षी का सहरा चाहते ही हैं । अतः इनमें से कोई भी आत्मा को विषय कैसे करे ? { यहाँ प्रमा का अर्थ उस वृत्ति से है जिसके विषय का व्यवहारसीमाओं में बाध नहीं होता । उसका विषय घट आदि संसार है और फल का अर्थ है आवरणनिवृत्ति । जिस विषय का व्यवहारभूमि में ही बाध हो जाये उसे मानो विषय करती वृत्ति अप्रमा है जिसका " फल " भी मानो वैसी ही निवृत्ति है । " मानो " इसलिये कि भ्रम में ज्ञान से स्वतन्त्र विषय और उसका निवर्तनीय आवरण अमान्य है । } जिसकी आँखें स्वस्थ हैं , उसके लिये दूध सफेद ही रहता है , अंधों की संसद भले ही नाना रंगो का निर्धारित करे ! इसी तरह साक्षी तो भासक है अतः उसके लिये प्रमाण - प्रमेय आदि सारा संसार विषयमात्र है ; संसार में किसी को प्रमाण , किसी को प्रमेय इत्यादि विभाजन अंधविश्वास ही है ! जब यह निर्णीत है कि प्रमाण - अप्रमाण साक्षी के विषय ही हैं तो साक्षी को प्रकाशित करने का उनका मनोरथ भग्न ही होना है ! विषय कहते हैं फल के आश्रय को ; साक्षी को विषय करने जाने पर प्रमाण - अप्रमाण का ही प्रतिघात होता है जैसे कठोर शिला पर उसे काटने के लिये कुल्हाड़ी चलायें तो शिला में कोई अन्तर नहीं आता , कुल्हाड़ी बिगड़ती है । प्रतिघातरूप फल का आश्रय प्रमाण - अप्रमाण ही होने से वे ही विषय कहलाने योग्य हैं, आत्मा या साक्षी को विषय नहीं कर सकते । जैसे प्रमाण - अप्रमाण वैसे उनके फल प्रमा - अप्रमा भी विषय ही हैं और उनका भी फल जो ज्ञाततादि है , वे भी विषयकोटि में ही रहते हैं । प्रमाणादि के विषय घटादि विषय हैं इसमें कहना ही क्या ? इस प्रकार ये सभी विषय हैं । ऐसी परिस्थिति में इन्हें आपस में विभिन्न और प्रमाण - अप्रमाण आदि को परस्पर विरुद्ध स्वभाव वाला जो लोग कहते हैं उनका साहसमात्र है । वस्तुतः तो इनमें विषयता होने से ये एकरूप ही हैं ।
हे राजन् ! प्रमाण - प्रमाण को विभिन्न मानकर निर्वचन की कोशिश गलत है , यह विचार से निर्णीत हो जाता है : अप्रमाण का निर्वचन करने के लिये उसका स्वरूप बताना होगा , वह प्रमाण से ग्रहण होता है या अप्रमाण से ? यदि अप्रमाण का स्वरूप अप्रमाण से ता चला कर निर्वचन में प्रवृत्ति है तब स्पष्ट ही निर्वचनकर्ता की भ्रान्तता है ! यदि कहो कि अप्रमाण को प्रमाण से जाना जाता है तब भी कहना अटपता है क्योंकि अप्रमाण के ग्राहक को प्रमाण कहना बनता ही नहीं । { मिथ्यार्थ- विशिष्ट ही अप्रमाण होगा , अतः उसका ग्राहक भी मिथ्यार्थ को विषय करेगा , जिससे वह प्रमाण कहला नहीं सकता । } यदि मिथ्यार्थगोचर को भी प्रमाण कहो तब प्रमाण - अप्रमाण इस विभाजन का कोई मायने ही नहीं रहेगा । इतना ही नहीं , यह निर्णीत भी नहीं कि प्रमाण हमेशा प्रमाण ही रहे : रूप की अपेक्षा से चक्षु प्रमाण मानी जाती है लेकिन गंध की अपेक्षा से वही अप्रमाण हो जाती है! अतः प्रमाण - अप्रमाण तो वादियों के अनुसार बदलते रहते हैं , इस पर विचार करना व्यर्थ ही है । जब अप्रमाण को प्रमाणगोचर मान लिया तब प्रमाण की भी प्रमाणता रह कहाँ गयी ? रज्जु के ज्ञानों में जैसे प्रमाणता नहीं वैसे ही अप्रमाणग्राहक होने पर प्रमाण में भी नहीं रहेगी ।
प्रमाण अप्रमाण रूप साधनों के बारे में जो बताया कि इनका विभक्त निर्वचन सम्भव नहीं वह प्रमा और अप्रमा के बारे में भी समझ लेना चाहिये । प्रमा का ग्रहण किससे होगा ? यदि अप्रमा से हो तो अप्रमाविषय होने से प्रमा भी अप्रमा होगा और भिन्न हो तो अन्योनाश्रय , चक्रक तथा अनवस्था का मार्ग खुल जायेगा । जब प्रमा - अप्रमा के कारणों और उनसे अन्य प्रमा - अप्रमा वृत्तियों का भेद ही प्रमाणसिद्ध नहीं तब प्रमाणादि पर आश्रित भेद वाले फल में भेद प्रमाणिक नहीं हो सकता इसमें कहना ही क्या ! आवरणनिवृत्ति से उपलक्षित जो अर्थप्रकाशरूप फल उसमें स्वभाव से ही कोई भेद हो यह तो सम्भव नहीं , प्रमाणादि जब उपाधि हों तभी फल में किसी भेद को समझा जाता है जो भेद वस्तुतः उपाधियों का होता है । जब उन उपाधियों में भेद का बाध दिखा दिया तो उनसे उपहित फल में भेद नहीं इसमें कहना ही क्या ?
हे राजन् ! जब भेददर्शन की सामग्री ही प्रमाणिक हो नहीं सकी तब विषयों में प्रमाणिक भेद नहीं है इसमें कोई संदेह नहीं । प्रमारूप ज्ञान से ही विषयसत्ता का निर्णय करना चाहिये । यदि ज्ञान अप्रमा होगा तो कहीं कोई विषय कभी सिद्ध नहीं होगा । ऐसा न माने तो जब प्रमाद { असावधानी } नहीं है तब रज्जुसर्पादि सिद्ध होने चाहिये क्योंकि सत्य पदार्थ सावधानी से देखने पर उपलब्ध अवश्य होते हैं । इसलिये विषयभेद किसी प्रमाण से सिद्ध नहीं हैं ।
हे राजन् ! विषयसिद्धि प्रमाणिक नहीं क्योंकि प्रमाणता ही सही - सही परिभाषित नहीं हो पाती । यह विचारणीय है कि विषयों का ग्रहण करते हुए करणों को प्रमाण मानें या स्वभाववश ही स्वीकार लें कि अमुक कारण प्रमाण ही है ? यदि विषय ग्रहण करते हुए प्रमाण मानना इष्ट हो तो न विषय सिद्ध होगा , न प्रमाण ! { प्रामाणिक विषय ग्रहण करे तभी कारण प्रमाण हो और प्रमाणसिद्ध होने पर ही विषय प्रामाणिक होगा ; इस प्रकार दोनों की सिद्धि एक - दूसरे की अपेक्षा रखेगी जिससे अन्योनाश्रय दोष स्फुट है । } इससे बचने के लिये यदि प्रमाणता को स्वभाविक मानें तो शंका होगी कि तब अप्रमाणता भी स्वभावतः ही क्यों न मानी जाये ? प्रमाण होना निरपेक्ष अतः औत्सर्गिक है जबकि दोष समझ आने पर अप्रमाणता पता चलती है अतः वह परतः होना ठीक है - ऐसा समाधान मीमांसक करते हैं ; किन्तु पुनः परीक्षणीय है कि दोष का ग्रहण करने वाल ज्ञान भी अप्रमाण है यह दोषग्राहक किसी अन्य ज्ञान से क्यों पता नहीं चल जाता ? इस पर यदि कहो कि दोषग्राहक ज्ञान भी अप्रमाण हो तो सकता था लेकिन अप्रमाणता का हेतुभूत कोई दोष पता चल नहीं रहा इसलिये उसे अप्रमाण नहीं कह सकते ; तो इस कथन से भी प्रमाण की सिद्धि दुर्लभ है : प्रमाण बना रहने के लिये अपेक्षित जो दोषाभाव उसका ग्रहण जिस अनुपलब्धि से हो रहा है { कि प्रमाणता का प्रयोजक दोष है नहीं , } वह प्रमाण है या अप्रमाण ? यदि यह प्रमाण है तो पुनः प्रश्न उठेगा कि अप्रमाण क्यों नहीं ? यही उत्तर दोगे कि दोष नहीं है इसलिये प्रमाण नहीं । " दोष नहीं है " यह अनुपलब्धि से पता चलेगा , वह प्रमाण होगी या अप्रमाण ! यों अनवस्था ही होगी ! दूसरा और यदि अनुपलब्धि अप्रमाण है तो जिसे निर्दोषता अप्रामाणिक होने पर वस्तुतः सदोष होगा अतः अप्रमाण होगा ।
इस प्रकार प्रमाणता सिद्ध न होने से तुम्हारे मत का अनुसण करने पर हमें विषयों की सत्ता में कोई प्रमाण मिल नहीं रहा । विषयसत्ता की अपेक्षा से ही प्रमा - अप्रमा समझे जाते हैं । जब विषयसत्ता में ही प्रमाण नहीं तब प्रमा - अप्रमा ये प्रमाण क्यों कर पायेगा ? किंच यदि यह मानते हो कि सभी कुछ प्रमेय होता है { जैसा न्यायी माना करते है } तो प्रमा - प्रमाण - प्रमेय - फल यह चतुष्टय { चार का समूह } कैसे सिद्ध होगा { क्योंकि इसका तो एक अवयव ही है " प्रमेय " } ? और यदि यह चतुष्टय नहीं होगा { अर्थात् प्रामाणिक एवं प्रमेय नहीं होगा } तो प्रमा आदि व्यवहारसाधक कैसे होंगे { क्योंकि अप्रमाणिक को तार्किक व्यवहार का साधक नहीं मानता । } ?
सावशेष ......
नारायण स्मृतिः

Comments

Popular posts from this blog

गायत्री मन्त्र का अर्थ

गायत्री मन्त्र का अर्थ ॐ भूर्भुवः स्वः " तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् " । =========================================== जप के पूर्ण फल को या इष्ट की असीम कृपा का भाजन बनने के लिए और जप के समय मन को अनेक कल्पनाओं से विरत करने का साधन मन्त्रार्थ चिन्तन है । इस परम शक्तिशाली गायत्री मन्त्र का अर्थ मैने अनेक लोगों के दूवारा लिखा देखा है । और उन पर व्यंगबाणों की बौछार भी । जो आप सब मनीषी इससे पूर्व पोस्ट में देख चुके हैं । इस मन्त्र का " तत् " और "यो " तथा " भर्गो " शब्द विद्वत्कल्पों की जिज्ञासा के विषय बने रहे । आलोचकों का मुहतोड़ उत्तर दिया जा चुका है । उससे जिज्ञासुओं की जिज्ञासा का शमन भी हुआ होगा । पर कुछ अनभिज्ञों ने तो "भर्गो " की जगह " भर्गं " करने का दुस्साहस भी किया ; क्योंकि " भर्गं " उन्हे द्वितीया विभक्ति का रूप लगा और " भर्गो " प्रथमान्त पद । पहले हम भर्ग शब्द पर चर्चा करते हैं --- भर्ग शब्द हमारे सामने हिन्दी रूप में उपस्थित होता है और जब उसका संस्कृत रूप में...

* : जनक - याज्ञावल्क्य संवाद : * ~~~ { १० } ~~~

!! श्री गुरुभ्यो नमः !! █░░░░░░░░░░░░░░░░░░░█ * : जनक - याज्ञावल्क्य संवाद : * ~~~ { १० } ~~~ █░░░░░░░░░░░░░░░░░░░█ नारायण ! गुरदेव भगवान् अपने प्रिय शिष्य को कहते हैं कि " हे सौम्य ! " महर्षि याज्ञवल्क्य मिथिला नरेश को समझाते हुए कहते हैं – हे राजन् ! जीव - ब्रह्म के अभेद का अज्ञान मिटाने वाले " मैं ब्रह्म हूँ " इत्यादि श्रुति में आये महावाक्यों के बारे में भ्रान्तजनों को शंका बनी रहती है कि वे प्रमोत्पादक नहीं क्योंकि वे लोग आत्मा में परिच्छिन्नता का अनुभव करने से मानते हैं कि जीव - ब्रह्म का अभेद हो नहीं सकता । वे लोग जब स्वप्न का विचार करते हैं तो वह शंका मिट जाने से उक्त वाक्य प्रमाणकृत्य करने में समर्थ हो जाते हैं क्योंकि जगत् के जन्मादि के प्रति कारण - होना - यह जो ब्रह्म का लक्षण है वह आत्मा में भी है , यह बात सपने में व्यक्त होती है । असमर्थता आदि से शोकयोग्य हुए भी जीव अपनी माया द्वारा स्वयं से नानाविध प्रपञ्च वैसे ही उत्पन्न कर लेते हैं जैसे ब्रह्म मायाशबल हो संसार बनाता है । स्वाप्न प्रपञ्च को जीव अपने में ही स्थापित रखते हैं तथा उस संसार के महेश...

अथ निदिध्यासनम्

<<अथ निदिध्यासनम् >> नारायण ! “ निदिध्यासन ” का मतलब क्या है ? बहुत से लोग इसका मतलब ले लेते हैं कि आँख मीँचकरबैठने को ही निदिध्यासन कहा जाता है । " वार्तिककार भगवान् श्रीआचार्य सुरेश्वर" कहते हैं : " निदिध्यासस्वेतिशब्दात् सर्वत्यागफलं जगौ । न ह्यन्यचिन्तामत्यक्त्वा निधिध्यासितुमर्हति ॥ " आचार्यने यहाँ यह नहीं कहा है कि " मेरी बात सुनने के बाद निदिध्यासन करो " । वेदान्त शास्त्र में मनन , निदिध्यासन सहकृत श्रवण को ज्ञान के प्रति साक्षात् साधन कहा है । श्रवणकरने के लिए निदिध्यासन करें । महर्षि याज्ञवल्क्य ने कहा " आओ बैठो , निदिध्यासन करो । मैं व्याख्यान करूँगातुम निदिध्यासन करो । " सब चीज़ों के त्याग का फल हीआचार्य ने निदिध्यासन कहा है । उस निदिध्यासन का स्वरूप क्या है ? जो निरन्तर गुरु के मुख से सुना जा रहा है , उसका निरन्तर विचार । " अन्तर " काअर्थ होता है - बीच बीच में जगह छोड़ना । " निरन्तर" का अर्थ होता है बीच बीच में जगह न छोड़ना । जिस व्यक्ति कोकिसी कर्म की चिन्ता है वह निदिध्यासन नहीं कर स...